Lorem ipsum

बुधवार, 17 जून 2009

घाघ और भड्डरी की कहावतें

घाघ और भड्डरी की कहावतें

आपने चाणक्य नीति तो पढ़ी होगी। इस पुस्तक में उसी की तरह नीति सम्बन्धी कहावतें दी गई है। कुछ कहावतें कृषि से भी सम्बंधित है. सभी का हिन्दी में अनुवाद किया गया है।
ये सभी कहावतें उत्तर भारत में खूब प्रचलित है। ये कहावतें ज्ञान से भरपूर है। ये इंसान को जीवन में सफलता प्राप्त करने में बहुत सहयोग करती है।

उदहारण देखिये:


जो उधार लेकर कर्ज देता है, जो छप्पर के घर में में ताला लगता है और जो साले के साथ बहिन को भेजता है , घाघ कहते है कि इन तीनो का मुंह काला होता है।

या

हंसकर बात करने वाला ठाकुर(कोतवाल) और खांसने वाला चोर, घाघ कहते है कि इन ससुरो को गहरे पानी में डुबो देना चाहिए।


डाउनलोड लिंक:
यहाँ क्लिक करें

पासवर्ड:
hindilove

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

लिखिए अपनी भाषा में

 

ताजा पोस्ट:

ताजा टिप्पणियां:

No tension Copyright © 2009-10. A Premium Source for Free Hindi Books

;